main slideउत्तर प्रदेश

कस्बा भोगांव में मसल्स पावर जिम का हुआ शुभारंभ, जनपद एवं बाहर से आये बॉडी बिल्डरों ने किया स्टेज शो !

भोगांव/मैनपुरी – कस्बा भोगांव के मोहल्ला प्रेमचिरैय्या में मसल्स पॉवर जिम के शुभारंभ पर जिम संचालक बॉडी बिल्डर आमिर अंसारी द्वारा स्टेज शो का आयोजन किया गया, जिसमें भोगांव, मैनपुरी, इटावा, शिकोहाबाद, फिरोज़ाबाद, आगरा, सिरसागंज, अलीगढ़, छिबरामऊ, बेवर आदि जगहों से बॉडी बिल्डर युवाओं ने स्टेज शो के दौरान अपनी अपनी मसल्स पावर दिखाई, एक से बढ़कर एक युवाओं ने अपने अपने शरीर की मसल्स पावर दिखाकर युवाओं में नया जोश भर दिया, स्टेज शो देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे, समाजसेवी अहमद अली ने सभी को माला पहनाकर, पगड़ी बांधकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर क़ामिल अंसारी, तौसीफ खान, शाहनवाज आदिल, अयास खान, गुलज़ार अहमद पत्रकार, हाफ़िज़ रिज़वान, अहमद उर्फ मोहंती अंसारी, उवैश खान, राजा खान, नदीम खान, मोजम्मद अली, जमील खान, तस्लीम अंसारी, अदनान हुसैन, उस्मान, फरदीन, आदि समेत सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button