ब्रिजस्टोन का रबड़ कौशल विकास परिषद के साथ सहयोग कार्यक्रम
नई दिल्ली। टायर कंपनी ब्रिजस्टोन ने रबड़ कौशल विकास परिषद के साथ गठजोड़ किया है जिसके तहत एक हजार टायर मैकेनिक को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है। कंपनी ने एक बयान में रविवार को बताया कि परिषद के साथ मिलकर ‘टायर केयरवाला’ मुहिम की शुरुआत कानपुर से की जा चुकी है। इसके प्राथमिक चरण में 500 टायर मैकेनिक प्रशिक्षित किये जायेंगे। कंपनी ने कहा कि देश में टायर मैकेनिक को प्रशिक्षित करने की कोई व्यवस्था नहीं है, जबकि वे वाहनों की सुरक्षा के लिहाज से काफी अहम हैं। इसी कमी को पूरा करने के लिये मुहिम की शुरुआत की गयी है। इसके तहत छह राज्यों उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में कॉमर्शियल टायर मैकेनिकों को प्रशिक्षित किया जायेगा। ब्रिजस्टोन इंडिया के मानव संसाधन एवं कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व प्रमुख अपूर्व चौबे ने कहा, ‘‘ब्रिजस्टोन की पूरी व्यवस्था में टायर मैकेनिकों की महत्वपूर्ण भूमिका है और विधिवत प्रशिक्षण के जरिये उनके कौशल विकास के लिये हम प्रतिबद्ध हैं। हमें खुशी है कि लॉकडाउन और कोविड-19 संकट के बाद भी हम उनके प्रशिक्षण व प्रमाणन के लिये इस मुहिम की शुरुआत कर पा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित मैकेनिक नई तकनीकों के टायर इस्तेमाल कर रहे अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा देने में सक्षम हो पायेंगे।