दबिश देने बिहार गए जीआरपी दरोगा को कुत्ते से कटवाने का आरोप
कानपुर । मगध एक्सप्रेस (GRP Inspector) से 12 लाख रुपए की चोरी करने का आरोपी संजय अग्रवाल 01 सितंबर को फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश होगा। सोमवार को जीआरपी (GRP Inspector) ने उसके खिलाफ बी वारंट जारी करने का प्रत्यावेदन दिया। इस पर अदालत ने 01 सितंबर को उसे पेश करने का आदेश जारी किया है।
उस पर दबिश देने बिहार गए जीआरपी दरोगा को कुत्ते से कटवाने का भी आरोप है। जीआरपी के प्रत्यावेदन पर उसके खिलाफ कोर्ट ने बी वारंट जारी कर दिया। इसकी सूचना बिहार पुलिस को दे दी गई है। इसका केस कानपुर सेंट्रल के जीआरपी थाने में दर्ज है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जीआरपी ने संजय अग्रवाल की शिनाख्त की थी।
आरोपी का पता चलने पर पिछले सप्ताह दबिश देने के लिए जीआरपी दरोगा अब्बास हैदर बिहार गए थे।बिहार पहुंचकर दरोगा अब्बास ने आरोपी को पकड़ लिया तो उसके बेटे सनी ने दरवाजा बंद कर टीम पर जर्मन शेफर्ड कुत्ता छोड़ दिया था। इसमें जीआरपी दरोगा सहित दो लोग जख्मी हो गए थे।
बाद में पुलिस ने चोरी के आरोपी, उसकी पत्नी और बेटे को पकड़ लिया। फुलवारी शरीफ थाने की पुलिस ने मामला दर्ज किया और उसे जेल भेज दिया। गोपालनगर, फुलवारी शरीफ, बिहार निवासी संजय अग्रवाल ने इस साल 05 जून को दिल्ली जा रही मगध एक्सप्रेस के सेकंड एसी कोच में सफर कर रहे मुकेश पांडेय का सामान और नगदी पार कर दी थी।