झांसी में 5 शिक्षकों की फर्जी नियुक्ति
झांसी । झांसी (fake appointment) के 3 सरकारी स्कूलों में 5 फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति (fake appointment) कराने के मामले में पुलिस मास्टरमाइंड तक पहुंच गई है। उसने ही इस पूरे कारनामें की साजिश रची थी। उसका आजमगढ़ के लालगंज में बड़ा स्कूल है।
ज्वाइनिंग से पहले विभाग की अनुमित नहीं लेने पर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने राजकीय बालिका हाईस्कूल वीरा की प्रधानाध्यापिका ऊषा पठवार, राजकीय हाईस्कूल खडौरा की प्रधानाध्यापिका प्रीति सागर और राजकीय हाईस्कूल बम्हौरी सुहागी की प्रधानाध्यापिका पूनम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
उसने झांसा दिया कि वह हाईकोर्ट से केस खत्म करवाकर शिक्षा विभाग से ज्वाइनिंग लेटर दिला देगा। इसके बदले में प्रति व्यक्ति 10 लाख रुपए की डिमांड की। 6 से 8 लाख रुपए में सौदा हुआ।
5 लोगों ने उसे 36 लाख रुपए दिए थे। इसके बाद झांसी आकर अमृता ने मऊरानीपुर के वीरा गांव स्थित राजकीय बालिका हाईस्कूल, मैनावती ने मऊरानीपुर के बम्हौरी सुहागी स्थित राजकीय हाईस्कूल और पंचदेव, रणविजय और नरेंद्र गरौठा के खडौरा गांव स्थित राजकीय हाईस्कूल में 20 और 22 जुलाई को ज्वाइनिंग की थी।
फर्जी नियुक्ति पाए पांचों शिक्षक करीब एक माह तक स्कूलों में पढ़ाते रहे। जब पंचदेव की ज्वाइनिंग रिपोर्ट शिक्षा निदेशालय पहुंची, तो पूरे मामले की पोल खुल गई। इसके बाद पांचों पर केस दर्ज कराए गए थे। जिनको गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है।