उत्तर प्रदेशकानपुर

डायरिया से कानपुर में बिगड़ रहे हालात

कानपुर । कानपुर (circumstances) में डायरिया से हालात बिगड़ते (circumstances) जा रहे हैं। रावतपुर स्थित धनुकाना, गजोधरपुर और सर्वोदय नगर वार्ड स्थित लोहारन भट्‌टा में डायरिया तेजी से फैल रहा है। रावतपुर में स्थिति ज्यादा गंभीर है। नगर निगम ने पानी के टैंकर्स की व्यवस्था की उन्हीं पानी का इस्तेमाल करें। साथ ही साफ सफाई का ख्याल रखे।

इसके अलावा ओआरएस समेत जरूरी दवाईयों को मेडिकल कैंप से लेते रहे। ताकि डायरिया से बचा जा सके। धनुकाना में सबसे ज्यादा 78 लोग डायरिया से पीड़ि मिले हैं। वहीं 3 वर्षीय कार्तिक से लेकर 50 वर्षीय उदय नारायण का इलाज हैलट में किया जा रहा है। वहीं 35 वर्षीय विनय की डायरिया से मौत हो चुकी है।

डायरिया ग्रसित इलाकों में वाटर सप्लाई गंदा आने के कारण लोगों के बीमार होने का प्रमुख कारण माना जा रहा है। वहीं पानी का एक और सैंपल जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की लखनऊ स्थित रिजनल लैब में भेजा गया है। चूने के छिड़काव के साथ ही फॉगिंग भी कराई जा रही है। पीने के पानी के लिए टैंकर भिजवाए जा रहे हैं।

टीम रोजाना चौरसिया मार्केट, धनुकाना समेत अंसार मोहल्ले में फॉगिंग करने के साथ-साथ नालियों की सफाई कर रही है।मामले में महापौर प्रमिला पांडे ने बताया कि रावतपुर गांव में फैले डायरिया के संबंध में सीएमओ आलोक रंजन को निर्देश दिए गए हैं। वार्ड-60 के अंतर्गत डायरिया ग्रसित इलाकों में नगर निगम की टीम ने सफाई अभियान छेड़ रखा है। कूड़ा उठान से लेकर नालियों के सफाई का अभियान भी चलाया जा रहा है।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button