पुलिस के 25 हजार आवास भवनों और थाना परिसर” का वर्चुअल लोकार्पण
मध्यप्रदेश । केंद्रीय (virtual launch) गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में मध्य प्रदेश सिमी (प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट आफ इंडिया) का (virtual launch) गढ़ था। शाह ने कहा- देश में जब-जब शिक्षा नीति बनी, विवाद हुआ।
घोर आपत्तियां दर्ज कराई गईं, लेकिन नई शिक्षा नीति का कोई विरोध नहीं हुआ। क्योंकि इसे लागू करने से पहले सभी के विचारों को समाहित किया गया। अंग्रेजों के शासनकाल में हम अपनी शिक्षा के मूल्यों से भटक गए थे।
शिक्षा सिर्फ रोजगार देने या क्लर्क पैदा करने का जरिया बन गई थी। उस समय शिक्षा का उद्देश्य छात्रों के विकास की संभावना तलाशना नहीं था।उस दौरान देश के कई हिस्सों में घटनाओं में इसके सदस्यों का हाथ होता था, लेकिन शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने उन्हें उखाड़ फेंका। शाह ने यह बात सोमवार को रवींद्र भवन में 415 करोड़ की लागत से निर्मित ‘पुलिस के 25 हजार आवास भवनों और थाना परिसर” का वर्चुअल लोकार्पण के दौरान कही।
शाह ने भोपाल के बरखेड़ा बोंदर में 27 एकड़ भूमि में आकार लेने वाली देश की 5वीं नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी परिसर के लिए वर्चुअल भूमिपूजन और 10 पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, 50 स्मार्ट क्लास और एक लैब का रिमोट दबाकर शुभारंभ भी किया। उन्होंने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा करते हुए 35 हजार पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं, जो सैनिकों से ज्यादा है।