मनोरंजन

प्यार में धोखा खा चुकीं पवित्रा पुनिया की बिग बॉस   (Bigg Boss)  में बनी जोड़ी

पवित्रा पुनिया: पवित्रा पुनिया की बिग बॉस   (Bigg Boss)  शो में ही जोड़ी बनी एजाज खान के साथ. जिसके बाद आज भी यह कपल साथ है और जल्दी ही शादी की प्लानिंग भी कर रहा है. लेकिन, क्या आप जानते हैं, इससे पहले पवित्रा को कई बार हार्ट ब्रेक का सामना करना पड़ा है.

बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट और फेमस टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया का आज जन्मदिन है. शो के 14वें सीजन में पवित्रा ने अपने दमदार अंदाज से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. शो में उनके बेबाक अंदाज के साथ उनसे जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी और उनकी लव लाइफ भी खूब चर्चा में रही. पुनिया की शो में ही जोड़ी बनी एजाज खान के साथ. जिसके बाद आज भी यह कपल साथ है और जल्दी ही शादी की प्लानिंग भी कर रहा है. लेकिन, क्या आप जानते हैं, इससे पहले पवित्रा को कई बार हार्ट ब्रेक का सामना करना पड़ा है. चलिए अभिनेत्री के जन्मदिन पर आपको उनसे जुड़ी कुछ जरूरी बातों से रुबरु कराते हैं.
नामी एक्ट्रेस और मॉडल पवित्रा पुनिया का असली नाम नेहा सिंह है और उनकी पर्सनल लाइफ काफी कॉन्ट्रोवर्शियल रही है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मशहूर टीवी शो स्प्लिट्सविला से की थी.
स्प्लिट्सविला के बाद पवित्रा लव यू जिंदगी, नागिन 3, कवच, ये हैं मोहब्बतें जैसे शोज में भी नजर आईं.
पवित्रा का जन्म उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में हुआ, लेकिन उनकी परवरिश दिल्ली में हुई. पवित्रा कभी एक बड़ी अफसर बनना चाहती थीं, लेकिन अचानक ही उन्होंने एक्टिंग का रुख कर लिया.
पवित्रा ने बिग बॉस सीजन 14 में अपने को-कंटेस्टेंट रहे एजाज खान के लिए अपने प्यार का इजहार किया था. अब शो से बाहर आने के बाद भी दोनों साथ हैं और जल्दी ही शादी की प्लानिंग भी कर रहे हैं.
हालांकि, एजाज खान से पहले पवित्रा पारस छाबड़ा और प्रतीक सहजपाल को भी डेट कर चुकी हैं और ये बात किसी से छिपी नहीं है. खुद पवित्रा, पारस और प्रतीक नेशनल टेलीविजन पर ये बात कुबूल कर चुके हैं.)
पवित्रा के शो में रहने के दौरान बिजनेसमैन सुमित माहेश्वरी ने दावा किया था कि उनकी और पवित्रा की शादी हो चुकी है)
इसके साथ ही सुमित माहेश्वरी अभिनेत्री पर उन्हें धोखा देने का आरोप भी लगाया था.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button