uncategrized

गंगा के जलस्तर में आया ठहराव, 69.77 मीटर पर स्थिर हुईं गंगा

पहाड़ों पर हो रही बारिश का असर मैदानी क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पिछले कई दिनों से गंगा उफान पर हैं। गंगा चेतावनी बिंदु के पास बह रही हैं। इसी बीच थोड़ी राहतभरी खबर आई है कि गंगा के जलस्तर में ठहराव देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि गंगा 69.77 मीटर पर स्थिर हुईं।बतां दें कि, वाराणसी में कई घाट डूब चुके हैं।

दशाश्वमेध घाट पर सड़क के बीच अब सिर्फ दो सीढ़ियों का फासला रह गया है। जबकि गंगा से सटे निचले इलाकों में पानी नालों के जरिए आगे बढ़ने लगा है।गंगा में बढ़ाव के चलते उसकी सहायक नदी वरुणा में पलट प्रवाह तेज हो गया जिसके कारण तटवर्ती इलाकों की आबादी का पलायन लगातार जारी है। साथ ही कई परिवार गृहस्थी के सामान सहित मकान के ऊपरी तल पर खुद को सुरक्षित करने की जुगत में लगे रहे। पानी निचले इलाकों के रास्तों और घरों में प्रवेश करने लगा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button