भारत समेत 6 एशियाई देशों की परेशानी का सबब है रोहिंग्या मुस्लिम संकट
नई दिल्ली । म्यांमार (cause of trouble) में 5 साल पहले सेना के दमन से शुरू हुआ रोहिंग्या मुस्लिम संकट बांग्लादेश, भारत समेत 6 एशियाई देशों की परेशानी का सबब (cause of trouble) बन गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहिंग्याओं के चलते इन देशों में अपराध बढ़ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वहां रोहिंग्याओं को आतंकी ट्रेनिंग देकर बांग्लादेश सीमा से भारत में आतंकी घुसपैठ कराने की तैयारी हो रही है।
रोहिंग्याओं से सबसे ज्यादा परेशान बांग्लादेश की सरकार है। रोहिंग्या बहुल कॉक्स बाजार क्षेत्र में पिछले 5 साल में चोरी, हत्या, डकैती, दुष्कर्म, नशीले पदार्थों की तस्करी जैसी आपराधिक गतिविधियां 7 गुना हो चुकी हैं। भारत में इनके तार घुसपैठ से लेकर आतंकी गतिविधियों तक जुड़े हुए हैं।
इसी हफ्ते बिहार पुलिस ने खुलासा किया कि कट्टरपंथी पीएफआई अपने संगठन में भर्ती करने के लिए रोहिंग्या मुस्लिमों और बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए जरूरी आधार कार्ड बनवा रहा है।इन्हें निर्वासित करने के बांग्लादेश जापान, कंबोडिया और चीन से मदद मांग चुका है। अब शेख हसीना सितंबर में भारत आएंगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान वह भारत से इस मामले में मदद मांगेंगी। पुलिस के मुताबिक, पीएफआई नई पहचान बनाने के लिए रोहिंग्याओं और बांग्लादेशी घुसपैठियों को कर्नाटक समेत अन्य राज्यों में दिहाड़ी मजदूरों के रूप में भेज रहा है।