राज्य

ऐसा अनोखा कार्ड ( card,)देखकर हर कोई शख्स कर रहा प्रशंसा

नई दिल्ली: शादी किसी भी शख्स के जीवन का एक अहम दिन होता है और हर कोई इस दिन को खास बनाना चाहता है. ऐसी ही एक क्रिएटीविटी इस समय सोशल मीडिया में जोरो से वायरल हो रही है. एक शख्स ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए एक खास तरीका अपनाया. उसने अपनी शादी के कार्ड को ऐसा लुक दिया कि अब यह कार्ड ( card,) जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. जिसने भी इसे देखा वो बस यही बोला वाह क्या बात है.

दरअसल शख्स ने अपनी शादी के कार्ड को किसी दवाई के पत्ते के पिछले भाग की तरह डिजाइन किया. पहली नजर में देखने पर हर किसी को यह वेडिंग कार्ड सिर्फ दवाई का स्ट्रिप नजर आता है. अगर इसे गौर से देखा जाए तो ही यह समझ में आएगा की यह दवाई का पत्ता नहीं बल्कि शादी का कार्ड है.

दवाई के पत्ते की तरह दिखने वाले शादी के कार्ड में शख्स ने अपना और अपनी होने वाली पत्नी का नाम लिखवाया. इसके साथ ही उसने इसमें शादी की तारीख, खाने का समय और कई दूसरे इवेंट की जानकारी भी दी. शख्स ने शादी के कार्ड को एक टैबलेट शीट के रूप में बनवाया है.

यह अनोखा वेडिंग कार्ड इस समय तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. कार्ड के ऊपर और नीचे लिखा है. एज़िलारासन वेड्स वसंतकुमारी. कार्ड में शादी की तारीख 5 सितंबर लिखी हुई है. इसके साथ ही शख्स ने सभी दोस्तों और रिश्तेदारों से शादी में आने की अपील भी की है.

कार्ड पर लोग अपनी अपनी तरह से प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. अधिकांश लोगों ने इस क्रिएटिविटी के लिए शख्स की प्रशंसा की है. एक यूजर ने लिखा की कोई इसे दवा समझ के खा मत लेना, यह दवाई का पत्ता नहीं बल्कि कार्ड है. वहीं एक शख्स ने लिखा कि इसे देखकर ही मेहमानों का दिमाग चकरा जाएगा.

कार्ड में लिखी जानकारी के अनुसार यह कार्ड तमिलनाडु का है और कार्ड बनवाने वाला शख्स फार्मेसी से जुड़ा है. उसे इस तरह का कार्ड बनवाने का आइडिया अपने प्रोफेशन से मिला.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button