खेलों की रुचि बढ़ाने के लिए लगातार प्रतियोगिताओं का आयोजन

अलीगढ़ । छात्र छात्राओं (competitions) में खेलों की रुचि बढ़ाने के लिए लगातार प्रतियोगिताओं (competitions) का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ जिला क्रीडा समिति के सदस्य ब्रजेंद्र यादव, अनिल पाल, विजय सिंह, जितेंद्र सिंह, उमेश यादव, ग्रीस शर्मा, सुधीर कुमार चौहान, माधव समेत विभिन्न लोग मौजूद रहे।
शिक्षा विभाग के तत्वावधान में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हरदुआगंज स्थित अग्रसेन इंटर कालेज में किया गया। इसमें जिले भर के 7 इंटर कालेजों की टीमें शामिल हुई।
शिक्षा विभाग की प्रतियोगिता में अग्रसेन इंटर कालेज हरदुआगंज, धर्म समाज इंटर कालेज, हीरालाल बारहसैनी इंटर कालेज, लेफ्टिनेंट नाहर सिंह इंटर कालेज, गुरुदत्त स्मारक इंटर कालेज अलीगढ़, नवाब सिंह चौहान इंटर कालेज कासिमपुर, रघुवीर सहाय इंटर कालेज अलीगढ़ की टीमें शामिल हुई।
प्रतियोगिता में सचिन कुमार, मुनेश कुमार और वंदना सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। अनिल पाल व ब्रजेंद्र यादव प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक रहे। इनकी निगरानी में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिताओं की शुरूआत कालेज के प्रिंसिपल शंभुदयाल रावत और जिला क्रीडा प्रभारी आईडी वर्मा ने खिलाड़ियों का परिचय जानकर किया। जिसके बाद बालक एवं बालिका वर्ग में विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई।
हॉकी और फुटबॉल में विभिन्न आयु वर्ग में बालक एवं बालिकाओं की अलग-अलग प्रतियोगिताएं हुई। जिसमें विजेता रहने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।