उत्तराखंड

आधी रात दर्शन के लिए मंदिर में कैपेसिटी से ज्यादा पहुंचे श्रद्धालु

मथुरा । कृष्ण जन्माष्टमी (Capacity) पर मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में हादसा हो गया। शुक्रवार रात 2 बजे मंगला आरती के समय 2 श्रद्धालुओं (Capacity) की दम घुटने से मौत हो गई। 6 श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दिन कान्हा ठाकुर बनकर रात में भक्तों को दर्शन देते हैं। हादसे के वक्त भी 1:55 बजे मंगला आरती हो रही थी।

रेस्क्यू टीम अस्पताल लेकर जा रही थी, मगर उन्होंने दम तोड़ दिया। राम प्रसाद मूल रूप से जबलपुर के रहने वाले हैं। इसके बाद कुछ समय के लिए पट बंद किए गए थे। इस दरम्यान क्षमता से अधिक भक्त मंदिर परिसर में इकट्‌ठा हो गए।”आरोप है कि हादसे के वक्त अफसर मंदिर की छत पर बनी बालकनी से परिवार को VIP दर्शन कराने में व्यस्त थे।

1.45 बजे कपाट दोबारा खोले गए। इसके बाद 1.55 बजे मंगला आरती शुरू हुई। मंदिर के आंगन में एक साथ करीब 800 भक्त आ सकते हैं। अनुमान है कि यहां क्षमता से कई गुना श्रद्धालु पहुंच गए। भीड़ अधिक होने की वजह से कुछ श्रद्धालुओं का दम घुटने लगा। रेस्क्यू में पुलिस, मंदिर के गार्ड के साथ भक्त भी मदद करते नजर आए।

ऐसे लोगों की संख्या अधिक थी, जिन्हें बाहर निकालने के कुछ देर में वो ठीक महसूस करने लगे।अफसर छत पर बनी बालकनी में हैं, जबकि नीचे भक्त, धक्का देकर अंदर आने का प्रयास कर रहे हैं। हालात बिगड़ने के बाद पुलिस और PAC के जवानों ने बेहोश हो रहे लोगों को मंदिर से निकालना शुरू किया। श्रद्धालुओं को वृंदावन के राम कृष्ण मिशन अस्पताल, ब्रज हेल्थ केयर और 100 बेड अस्पताल भेजा गया।

मंदिर में जिस समय हादसा हुआ उस समय डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त समेत पुलिस बल मौजूद था। कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें अफसर अपने परिवार के लोगों को मोबाइल पर वीआईपी दर्शन कराते हुए दिख रहे हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button