मनोरंजन
पायल देव का नया श्री गणेश महामंत्र रिलीज

मुंबई। सिंगर-कंपोजर पायल देव ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर श्री गणेश महामंत्र रिलीज किया।
अपने गीत के बारें में बात करते हुए पायल ने कहा, देश में कोरोनावायरस महामारी के कारण हम इस उत्सव को मिस कर रहे हैं, इसलिए मैने अपने फैंस के लिए गीत पेश किया, ताकि उनका जोश कम न हो।
उन्होंने कहा, मैंने गणपति त्योहार के दौरान खुद इस महामंत्र का उपयोग किया है, इसलिए मैंने सोचा कि क्यों न इसे नए स्टाइल में प्रयास किया जाए। सभी प्यारे लोगों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं। सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें।
पायल ने हाल ही में अपना पहला मानसून गीत पेश किया था, जिसका टाइटल है बारिश।