कैलिफोर्निया ( california ) में दो छोटे विमानों की हवा में भिड़ंत !

अमेरिका के california प्रांत में गुरुवार को दो छोटे विमान हवा में आपस में टकरा गए। हादसे में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। टक्कर उस वक्त हुई जब ट्विन इंजन वाले सेसना 340 विमान एयरपोर्ट पर उतरने का प्रयास कर रहे थे। यह घटना वाटसनविले शहर में उस समय हुई जब दो विमानों ने स्थानीय हवाई अड्डे पर उतर रहे थे। स्थानीय अधिकारियों ने ट्विटर पर पोस्ट बयान में कहा कि इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है।
वाटसनविले हवाई अड्डे के समीप हुए इस हादसे की जांच शुरू हो गई है। हादसा गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे हुआ। उस वक्त दोनों निजी छोटे विमान एयरपोर्ट पर उतरने का प्रयास कर रहे थे। संघीय विमानन एजेंसी के अनुसार अमेरिका का नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड दुर्घटना की जांच कर रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हादसे की सूचनाओं व वीडियो के अनुसार एयरपोर्ट के आसपास के मैदान में दो छोटे विमानों का मलबा नजर आ रहा है। एक फोटो में हवाई अड्डे के पास की सड़क से धुएं का गुबार उठता दिखा। एयरपोर्ट पर स्थित एक गोदामनुमा निर्माण में भी प्लेन घुसा नजर आया।