मुख्तार के घर से लेकर करीबियों के घर तक सीआरपीएफ का पहरा

लखनऊ । प्रवर्तन निदेशालय (CRPF guard) यानी ED ने गुरुवार सुबह पांच बजे से मुख्तार अंसारी और उससे जुड़े लोगों के 11 ठिकानों पर छापेमारी की। ED की टीम यहां पर सुबह करीब आठ बजे पहुंची और रात साढ़े दस बजे तक छापेमारी की। टीम ने यहां मिले लैपटॉप से कुछ दस्तावेज के प्रिंट आउट लेने के लिए एक प्रिंटर (CRPF guard) भी मंगाया था।
12 टीमों ने गाजीपुर, लखनऊ, दिल्ली और मऊ में एक साथ छापा मारा। ED का गाजीपुर और दिल्ली में केंद्रीय सुरक्षा बल के साथ सर्च अभियान सुबह छह बजे से देर शाम आठ बजे तक चला। इसके साथ ही लखनऊ के डालीबाग में बने ग्रैंडियर अपार्टमेंट में भी टीम ने तलाशी ली। पहले यहां उनकी पार्टी कौमी एकता दल का कार्यालय था।
यहां मुख्तार के साले तन्नू अंसारी के साथ अन्य कई करीबियों के भी फ्लैट हैं। जांच टीम ने छापेमारी में स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगने दी। इसके साथ ही टीम के पहुंचने के बाद छापेमारी वाले स्थानों पर किसी को आने-जाने नहीं दिया गया। लखनऊ में सुबह करीब आठ बजे से रात साढ़े दस बजे तक सर्च अभियान चला। ED को छापेमारी में कई अवैध संपत्तियों, रेलवे और मछली ठेके से जुड़े कई दस्तावेज मिले हैं। इन्हें टीम अपने साथ ले गई है।