जेल में बंद बाहुबली नेता के ठिकानों पर ED का छापा

गाजीपुर।। जेल (ED raid) में बंद यूपी के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के दिल्ली-लखनऊ और गाजीपुर के ठिकानों पर ED ने छापा (ED raid) मारा। इनकी बसें गाजीपुर लोकल से लेकर कई शहरों तक आती-जाती है। यह भी मुख्तार के करीबियों में आते हैं। इन पर पहली बार कार्रवाई हुई है।
मुख्तार अंसारी और उनके भाई बसपा सांसद अफजाल अंसारी के मुहम्मदाबाद स्थित आवास पर गुरुवार सुबह टीमें पहुंची। गाजीपुर में तीन करीबी व्यापारियों के यहां भी छापेमारी हुई है। दिल्ली और लखनऊ में भी कुछ ठिकानों पर ED की टीमें मौजूद हैं। ज्वेलर्स विक्रम अग्रहरि: गाजीपुर में यह बड़े ज्वेलर्स हैं।
इनका नाम मुख्तार अंसारी के करीबियों में गिना जाता है। अंसारी बंधुओ की कौमी एकता दल से गाजीपुर नगर पालिका चेयरमैन का चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि, वह हार गए थे। इनके ऊपर पहली बार ED की कार्रवाई हुई है। प्रॉपर्टी डीलर गणेश दत्त मिश्रा: बड़े प्रॉपर्टी डीलर हैं। गाजीपुर से लखनऊ तक व्यापार है।
बताया जाता है कि मुख्तार के प्रॉपर्टी डीलिंग का काम यही संभालते थे। इससे पहले बीते साल गाजीपुर में इनका चार फ्लोर का मकान ध्वस्त किया जा चुका है। मऊ में भी इनके मकान की कुर्की हो चुकी है। ED की टीम ने गाजीपुर के मिश्रबाजार, टाउन हाल के सराय गली, रौजा और मुहम्मदाबाद में छापेमारी की है।
मिश्र बाजार में ज्वेलर्स विक्रम अग्रहरी, टाउन हाल के सराय गली के खान ट्रेवल्स संचालक मुश्ताक खां, रौजा में प्रॉपर्टी डीलर गणेश दत्त मिश्रा के यहां तलाशी ली गई। कार्रवाई जारी है।जहां-जहां छापा मारा गया है, वहां CRPF के जवान तैनात हैं। मीडिया को भी वहां कवरेज से रोका जा रहा है। गाजीपुर पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने बताया कि हमें अभी इस कार्रवाई की सूचना मिली है।