मनोरंजन

गुड्डू भैया का भौकाल देखकर उड़ रहे हैं सबके होश !

मिर्जापुर 3 का इंताजर फैंस लंबे समय से कर रहे हैं और इस शो से मशहूर हुए हमारे और सबके प्यार गुड्डू भैया किस तरह से मिर्जापुर की गद्दी पर बैठते है और कैसे उसे आगे लेकर जाते हैं. ये हर कोई जानना चाहता है. ऐसे में शुरू मजबूरी में किए थे, अब मजा आ रहा है कहने वाले गुड्डू भैया का दर्शक एक बार फिर से ओटीटी में देखने को बेता है और अब पहली बार मिर्जापुर ह्की झलक देखने को मिली है,  जिसे खुद गुड्डू भैया ने शेयर किया है और इसे देखकर हर कोई उनका दिवाना हो रहा है और हो भी क्यों ना इस बार उनका जलवा देखने लायक जो है. इस पोस्टर को शेयर कर अली फजल ने भी बता दिया कि वह भी बेसब्री से मिर्जापुर 3 का इंतजार कर रहे हैं.

 बेहतर डील किसे पसंद नहीं -जयशंकर(Jaishankar)

अली फजल
अली फजल

अली फजल ने इंस्टाग्राम पर मिर्जापुर 3 का लुक शेयर किया

गुड्डू भैया उर्फ अली फजल ने इंस्टाग्राम पर मिर्जापुर 3 का लुक शेयर किया, उन्होंने ये भी साफ किया कि ये एक फैन आर्ट है, मतलब इस पोस्टर के पीछे मेकर्स की नहीं बल्कि फैन की कलाकारी है. ये पोस्टर आधिकारिक पोस्टर नहीं है.

मगर गुड्डू भैया ने जब इसे शेयर किया तो फैंस एक बार फिर बेचैन हो गए इस सीरीज के लिए. मिर्जापुर सीजन 3 से जुड़े अपने लुक की फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में अली फजल ब्लैक कलर की हुडी पहने हुए नजर आ रहे है. इसके नीचे लिखा हुआ है, मिर्जापुर 3′ कमिंग सून

मिर्जापुर 3 के इस फैन मेड पोस्टर को देख ईशा गुप्ता ने तुरंत गुड्डू भैया को नमस्कार कहा. वहीं इस ट्विस्टिड पोस्टर को देख फैंस बोले कि अब इतंजार नहीं हो रहा है प्लीज जल्दी सीरीज को लेकर आए. वहीं गुड्डू भैया जल्द ही बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा से शादी करने वाले है.

ये दोनों काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे है,अभी हाल ही में इन दोनों की शादी से जड़े अपडेट्स सामने आए थे.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button