पूर्व कैबिनेट मंत्री ने अमृत सरोवर पर फहराया तिरंगा

मैनपुरी बेवर ब्लाक के श्यामपुर भटपुरा में सोमवार को आजादी के 75 वें वर्ष गांठ के अमृत महोत्सव के अवसर पर पहुंचे मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने तालाब सरोवर में सबसे पहले ध्वजारोहण राष्टगान कर के बाद तिरंगा फहराया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। तथा ग्राम वासियों को हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा फहराने की अपील की।
पूर्व कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि तिरंगा सामने आते ही देश प्रेम की भावना जाग जाती हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की कार्यपद्धति व जनहित योजना को देखकर विपक्ष वौखला गया है।
सारे जहां से अच्छा सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने बांधा समां |
ग्राम प्रधान नवीन सिंह तोमर ने पूर्व कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री को प्रतीक चित्र देकर सम्मानित किया।और कहा आजादी के 75 वें वर्ष गांठ अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वतंत्रता दिवस तालाब सरोवर में बड़े ही धूम धाम मनाया गया है। नवीन सिंह तोमर ने कार्यक्रम में आए हुए लोगो का तहे दिल से आभार भी प्रकट किया।इस अवसर पर बेवर खंड विकास अधिकारी अजय पाल सिंह,बेवर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजेंद्र सिंह चौहान,अन्नू बैस,अरविंद सिंह तोमर,नवीन सिंह तोमर,साहब सिंह,सरनाम सिंह, अमरपाल सिंह,आदि ग्राम वासी मौजूद रहे,।