main slideबडी खबरेंराष्ट्रीय
भारतीय रेल ने रद्द की आज 112 ट्रेनें
नई दिल्ली। भारतीय रेल ने 16 अगस्त को 112 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही 14 ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए हैं। अगर आप भी आज ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो घर से निकलने से पहले इस बात की तस्दीक अवश्य कर लें कि आपकी ट्रेन सही समय पर है या उसे रद्द कर दिया गया है या फिर उसके टाइम-टेबल में कहीं बदलाव तो नहीं किया गया है।
अंजलि अरोड़ा ने दिया सैयां दिल में आना रे को नया रूप
दरअसल, भारतीय रेल रेलवे ट्रैक के रखरखाव, बाढ़, भारी बारिश और धरना-प्रदर्शनों की वजह से कई बार ट्रेन को रद करती है, उसके मार्ग में बदलाव करती है या उसे रीशेड्यूल करती है। आज जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उसकी पूरी सूची आप नीचे देख सकते हैं।