राजनीतिराज्य

बिहार कैबिनेट का विस्तार आज, तेजप्रताप यादव सहित ये मंत्री ले सकते हैं शपथ !

बिहार में नई नवेली महागठबंधन सरकार में कौन-कौन मंत्री होंगे, किस-किस पार्टी के होंगे, आज मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार अपनी कैबिनेट में किसे जगह देंगे. इसका खुलासा कुछ ही घंटे में हो जाएगा. सीएम नीतीश महागठबंधन की नई सरकार के मंत्रिमंडल का आज विस्तार करेंगे. नीतीश की कैबिनेट में बनने वाले मंत्रियों को सुबह 11.30 बजे राज्‍यपाल फागू चौहान शपथ दिलाएंगे. बता दें कि नीतीश के नए मंत्रिमंडल में राष्‍ट्रीय जनता दल की हिस्‍सेदारी अधिक रहेगी, क्योंकि विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें राजद ने जीती थीं. नीतीश की जदयू कैबिनेट में दूसरे नंबर पर होगी. कांग्रेस के दो मंत्री होंगे तो वहीं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से भी एक मंत्री बनाए जाएंगे. नीतीश की कैबिनेट में भाकपा माले सहित तीन दल सरकार में शामिल नहीं होंगे. इस बार महागठबंधन की सरकार सात दलों के साथ बनी है.

गृह विभाग नीतीश के पास, पथ परिवहन तेजस्वी संभालेंगे

गृह विभाग मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के पास ही पहले भी रहा है और अब भी यह मुख्य विभाग नीतीश के पास ही रहेगा. माना जा रहा है कि पथ परिवहन विभाग जो महागठबंधन के पहले कार्यकाल में उपमुख्यमंत्री तेजस्‍वी यादव के पास था , इस बार भी यह विभाग तेजस्वी को ही दिया जाएगा. तबीयत खराब रहने के कारण लालू यादव दिल्ली के अस्पताल में हैं, वे मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे लेकिन वो पल-पल की जानकारी रख रहे हैं.

तेजप्रताप भी बनेंगे मंत्री, राजद कोटे से होगा स्पीकर

जानकारी के मुताबिक विधानसभा के स्‍पीकर का पद राजद कोटे में जाएगा. राजद कोटे से अवध बिहारी चौधरी स्पीकर बनाए जाएंगे. वहीं, विधान परिषद के सभापति के लिए जेडीयू के प्रो. रामवचन राय का नाम रेस में सबसे आगे है. महागठबंधन की सरकार में मंत्रियों की लिस्ट फाइनल हो चुकी है और अब विभागों को लेकर कयासबाजी जारी है. जिसमें सबसे पहले तेजप्रताप का नाम चर्चा में है. तेजप्रताप यादव को फिर से पिछले महागठबंधन की सरकार की तरह स्वास्थ्य विभाग ही दिया जा सकता है.

अब तक के अपडेट्स

महागठबंधन की नई कैबिनेट की सूची में कई बड़े नाम शामिल नहीं हैं. इसपर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर देर रात तक चर्चा हुई और तेजस्वी यादव भी राजद में डैमेज कंट्रोल में लगे हुए हैं. वहीं, कांग्रेस में भी मंत्री पद को लेकर कलह की बात सामने आई है. सदाकत आश्रम में इसे लेकर बहस हुई है.कांग्रेस के दो विधायक अफाक आलम और मुरारी गौतम मंत्री बनेंगे. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से जीतनराम मांझी के बेटे संतोष सुमन मंत्री बनेंगे. वहीं, इस बार निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह को भी कैबिनेट में शामिल किया जा रहा है.

राजद कोटे के मंत्री

तेज प्रताप यादव
आलोक मेहता
अनिता देवी
सुरेंद्र यादव
चंद्रशेखर
ललित यादव
भाई वीरेंद्र
रामानंद यादव
सुधाकर सिंह
सर्वजीत कुमार
सुरेंद्र राम
अख्तरुल शहीन
शहनवाज
भारत भूषण मंडल
समीर महासेठ

जेडीयू कोटे के मंत्री -:

विजय चौधरी
बिजेंद्र यादव
अशोक चौधरी
शीला मंडल
श्रवण कुमार
संजय झा
लेशी सिंह
जमा खान
जयंत राज
मदन सहनी
सुनील कुमार

बिहार में नेता प्रतिपक्ष का आज फैसला लेगी भाजपा

बिहार में अब भाजपा प्रतिपक्ष की भूमिका में है और नेता प्रतिपक्ष कौन होगा, इसके लिए आज दिल्‍ली में बिहार कोर कमेटी की बैठक होगी और इसमें नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मंथन किया जाएगा. बिहार में तीन दिग्गज भाजपा नेताओं नंदकिशोर यादव, प्रेम कुमार, अमरेन्द्र प्रताप सिंह के नाम सामने आ रहे हैं लेकिन विधानसभा अध्‍यक्ष रहे विजय सिन्हा के नाम की चर्चा ज्यादा हो रही है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button