main slideअंतराष्ट्रीय

रियल लाइफ के भाई जान निकले पाकिस्तानी यूट्यूबर नासिर ढिल्लन !

बंटवारा और बंटवारे का दर्द वही समझ सकता है जिसने ये झेला हो. आज से 75 साल पहले हमारा देश भी इस बंटवारे के दर्द को झेल चुका है और कहें तो आज भी ये दर्द टीस देता है जब एक भाई दूसरे भाई से सीमाओं के बंटवारे से अलग हो गए. भारत और पाकिस्तान के विभाजन के दौरान, सांप्रदायिक रक्तपात ने संभवतः दस लाख से अधिक लोगों को मार डाला, कई परिवारों को अलग कर दिया और इस दर्द से कराहते दो राष्ट्रों का निर्माण किया गया. बात तब साल 1947 की थी लेकिन इस बीच एक इस दर्द की खुशी देता वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देख आपकी भी आंखें छलक जाएंगी.

नासिर ढिल्लन ने दोनों भाईयों को मिलवाया
नासिर ढिल्लन ने दोनों भाईयों को मिलवाया

1947 में हुए भारत-पाकिस्तान के बंटवारे में तमाम परिवारों की तरह साकी खान और सादिक खान दोनों भाई भी बिछड़ गए थे. सादिक खान ने बचपन की तस्वीरें दिखाईं और बताया कि किस तरह उनके अन्य भाई-बहन परिजन इस बंटवारे के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए थे.सादिक खान ने बताया कि जब वे छह महीने के थे तो उनकी मां अपनी जान बचाने के लिए नदी में कूद गई थी और लोगों ने मुझे बचा लिया था. एक पाकिस्तानी यूट्यूबर नासिर ढिल्लन ने दोनों भाईयों को मिलवाया है. नासिर ने बताया कि मैं अपनी दादी मां को खोजने के लिए सोशल मीडिया की मदद ली थी, तब से अब मैं बिछड़े पुराने लोगों को उनके सगे संबंधियों से मिलवाने का काम कर रहा हूं, इससे बहुत खुशी मिलती है. ढिल्लन ने बताया कि जब दो बिछड़े लोग सालों बाद मिलते हैं तो उनकी खुशी देख सुकून मिलता है

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button