उत्तर प्रदेशकानपुर

कानपुर में एंबुलेंस तिरंगा यात्रा बनी आकर्षण का केंद्र

कानपुर । कानपुर (Charm) ने सोमवार को बड़े ही गर्व और हर्ष के साथ 76वां स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट किया। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव के तहत भी दर्जनों कार्यक्रम शहर (Charm) में किए गए।

स्वनिधि तिरंगा रैली के शुभ अवसर पर महापौर प्रमिला पांडेय ने रेहड़ी पटरी वालों का उत्साहवर्धन किया। फूलबाग ग्राउंड में जहां 150 ऊंचा तिरंगा मिलिट्री बैंड की धुनों के बीच फहराया गया।

वहीं पहली बार कॉर्डियोलॉजी से IIT कानपुर तक निकली एंबुलेंस तिरंगा यात्रा लोगों में चर्चा का विषय बना। कमिश्नर ने केक काटकर सभी कर्मियों को बधाई दी। कार्यालय की स्थापना 15 अगस्त 1988 को हुई थी। वहीं डीएम विशाख जी ने कलेक्ट्रेट परिसर में तिरंगा फहराया।

आजादी के अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर कानपुर तैराकी संघ से जुड़े तैराकों ने अनोखी तिरंगा यात्रा निकालकर राष्ट्रभक्ति का जज्बा दिखाया।

बाबा आनंदेश्वर घाट परमट से एक दर्जन से ज्यादा तैराकों ने हाथ में तिरंगा लेकर गंगा के रास्ते तैराकी करते हुए गुप्तार घाट तक का सफर तय किया।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय यानि CSJM यूनिवर्सिटी ने आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने प्रशासनिक भवन में तिरंगा फहराकर की। प्रो. पाठक ने कहा कि नई शिक्षा नीति लागू करते हुए छात्रों को चौथी क्रांति के लिए तैयार किया जा रहा है।

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button