इंडिगो फ्लाइट में मैसेज देखकर महिला ने मचाया शोर

रविवार (indigo flight) को मंगलुरु से मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट (indigo flight) ने 6 घंटे देरी से उड़ान भरी। दरअसल, फ्लाइट में बैठी एक महिला ने साइड में बैठे एक व्यक्ति के फोन में मैसेज में ‘बॉम्बर’ लिखा देख लिया था।
एयरपोर्ट पर जांच के लिए कई टीमों को बुलाया गया। जांच के दौरान युवक के पास से कुछ नहीं मिला था। बाद में पता चला कि वह मेंटली डिस्टर्ब था। व्यक्ति से काफी देर पूछताछ की गई, जिसमें मालूम हुआ की वह अपनी गर्लफ्रेंड से चैटिंग कर रहा था।
उसकी गर्लफ्रेंड को उसी एयरपोर्ट से बेंगलुरु के लिए फ्लाइट पकड़नी थी। जांच के बाद 185 यात्रियों को शाम करीब 5 बजे दोबारा फ्लाइट में बैठाया गया। वहीं शहर के पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने बताया कि व्यक्ति के पास कुछ भी नहीं मिलने से उसके खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई। वह केवल चैटिंग ही कर रहा था।
हालांकि, इसके बाद व्यक्ति को फ्लाइट में चढ़ने की अनुमति नहीं दी गई। मैसेज देखने के बाद महिला ने शोर मचा दिया। पुलिस के मुताबिक, महिला से जानकारी मिलने के बाद सभी यात्रियों के सामान की जांच की गई, जिसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया।
जब उस व्यक्ति से पूछताछ की गई तो मालूम हुआ कि वह अपनी गर्लफ्रेंड से चैटिंग कर रहा था।ठीक उसी टाइम पर एक फ्लाइट के अंदर अपने मां-बाप के साथ मौजूद 24 साल के युवक ने कहा उतारिए मुझे, मेरे पास बम है। जैसे ही युवक की यह बात पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स के कानों में पड़ी, फ्लाइट के अंदर हडकंप मच गया।