main slideअंतराष्ट्रीय

वेंटिलेटर से हटाए गए सलमान रुश्दी

न्यूयॉर्क । न्यूयॉर्क (ventilator) में हुए जानलेवा हमला के बाद भारतीय मूल के ब्रिटिश-अमेरिकी लेखक सलमान रुश्दी की हालत में अब सुधार बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें वैंटिलेटर (ventilator) से हटा दिया गया है। मातर पर हत्या के प्रयास और मारपीट का चार्ज लगा है।

उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स से पता चला है कि वह शिया चरमपंथ और ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के प्रति सहानुभूति रखता है, लेकिन जांच एजेंसियों को अब तक कोई डॉयरेक्ट लिंक नहीं मिला है।

ये भी दावा किया जा रहा है कि वह बोल पा रहे हैं। वहीं, सलमान पर हमला करने वाले आरोपी ने कोर्ट में खुद को निर्दोष बताया है। रुश्दी को पहचान उनके दूसरे उपन्यास ‘मिडनाइट्स चिल्ड्रन’ से मिली। उन्होंने कई किताबें लिखीं।

इनमें द जैगुआर स्माइल, द मूर्स लास्ट साई, द ग्राउंड बिनीथ हर फीट और शालीमार द क्लाउन शामिल हैं। सबसे ज्यादा ‘द सैटेनिक वर्सेस’ को लेकर चर्चा में रहे।जिसके बाद रुश्दी को एयर लिफ्ट करके एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

मातर शिया चरमपंथ से सहानुभूति रखता था।मातर कैलिफोर्निया में पैदा हुआ था। लेकिन वह हाल ही में न्यू जर्सी चला गया। एनबीसी न्यूयॉर्क की रिपोर्ट के मुताबिक, उसके पास एक फेक ड्राइविंग लाइसेंस भी मिला है।

अब उसने कोर्ट में अर्जी देकर खुद को निर्दोष बताया है। ईरान के धार्मिक नेता अयातुल्ला खोमैनी ने 1989 में उनके खिलाफ फतवा जारी किया था। हमले को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, ईरान के एक डिप्लोमैट ने कहा- हमारा इस हमले से कोई लेना-देना नहीं है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button