उत्तर प्रदेश

अमृत महोत्सव के तहत खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड में तिरंगा यात्रा का आयोजन

आजादी की 75वीं वर्षगाठ पर मनाने जा रहे अमृत महोत्सव के तहत आज खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड कार्यालय परिसर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अपर मुख्य सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग श्री नवनीत सहगल ने तिरंगा झण्डा फहरा कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
इस अवसर पर श्री सहगल ने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ तिरंगा फहराते हुए सेल्फी ली और आह्वाहन करते हुए कहा कि सभी कर्मी अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगाये और तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर अपनी सोशल मीडिया पर अपलोड भी करें। उन्होंने कहा आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में यह पर्व पूरे देश में बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री एस0के0 कक्कड, प्रबंधक खादी एवं ग्रामोद्योग श्री अनिल सिंह सहित लगभग 200 की संख्या में खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के कर्मी उपस्थित थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button