लखनऊ विश्वविद्यालय में अमृत महोत्सव के अवसर पर किया विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन !
75वे आज़ादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ की राष्ट्रीय सेवा योजना और रोवर्स रेंजर्स इकाई के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रातः एनएसएस के स्वयंसेवको ने प्रभात फेरी को संपन्न कराया और उसके बाद विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. एन बी सिंह के मार्गदर्शन में नुक्कड़ नाटक एवं तिरंगा यात्रा, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विजगाथा के नारों से विश्वविद्यालय परिसर को गुंजायमान किया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एनएसएस समन्वयक डॉ. जावेद अख़्तर ने आज़ादी के महत्त्व के बारे में स्वयंसेवको और विद्यार्थियों को अवगत कराया जिसके बाद शिक्षकों और विद्यार्थियों ने विजगाथा के नारों से विश्वविद्यालय परिसर को गुंजायमान किया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान पर अपने विचार प्रस्तुत किये। इसके साथ साथ सभी विद्यार्थियों ने सेल्फी विद् तिरंगा में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में एनएसएस समन्वयक डॉ. जावेद अख़्तर, रोवर्स रेंजर्स समन्वयक डॉ. मो. शारिक, सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. शचीन्द्र शेखर, डॉ. ज़फरून नकी, कुलानुशासक डॉ.नीरज शुक्ल, डॉ सैयद काज़िम रिजवी, नदीम, हसन एवं बड़ी संख्या में स्वयंसेवक ने प्रतिभाग किया।