उत्तर प्रदेशलखनऊ

उप्र ट्रांसमिशन निगम इंजीनियर और कर्मचारियों पर कार्रवाई

लखनऊ । लापरवाही (UP Transmission) पर उप्र ट्रांसमिशन (UP Transmission) निगम लिमिटेड के 10 से ज्यादा इंजीनियर और कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी। 1200 करोड़ रुपए की लागत से तैयार 765 केवी अनपरा डी उन्नाव ट्रांसमिशन लाइन पिछले 6 महीने से बंद है।10 से ज्यादा इंजीनियर होंगे सस्पेंड!:1200 करोड़ रुपए से तैयार लाइन 6 महीने से बंद, लापरवाही पर उप्र ट्रांसमिशन निगम लिमिटेड के 10 से ज्यादा इंजीनियर और कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी।

1200 करोड़ रुपए की लागत से तैयार 765 केवी अनपरा डी उन्नाव ट्रांसमिशन लाइन पिछले 6 महीने से बंद है। यहां गलत कनेक्शन दे दिया गया था। जिसकी वजह से इस लाइन से बिजली सप्लाई नहीं हो रही थी। इसको लेकर अब उत्तर प्रदेश नियामक आयोग ने सख्त कदम उठाया है। इसमें कहा गया है कि जितने भी लोग दोषी हैं उनकी जवाबदेही तय करते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

बताया जा रहा है कि मामले में 10 से ज्यादा इंजीनियरों पर कार्रवाई तय है। गलती पकड़ में आई तो अब ट्रांसमिशन सेक्शन ने लाइन बनाने वाली कंपनी ओबरा-सी बदायूं ट्रांसमिशन कंपनी को पत्र लिखा है। इसमें जल्द लाइन सही करने को कहा गया है। जिससे कि पर्याप्त सप्लाई हो सके और लाइन लॉस भी न हो।

लाइन खराब होने से से पर्याप्त बिजली सप्लाई नहीं हो पाई और विभाग को महंगी बिजली खरीदनी पड़ी। 6 रुपए यूनिट वाली बिजली 12 रुपए तक खरीदी गई और पावर कॉर्पोरेशन को करीब 75 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है।अधिकारियों ने लाइन बनाने वाली कंपनी की गलती को देखते हुए उनको नुकसान की भरपाई करने का आदेश भी दिया है। पत्र में उनसे अब तक होने से वाले पूरे नुकसान का पैसा मांगा गया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button