उत्तर प्रदेशलखनऊ

बंगाल की खाड़ी से उठ रहे चक्रवात का UP में देखने को मिलेगा असर

लखनऊ । उत्तर प्रदेश (hurricane) में बंगाल की खाड़ी से उठ रहे चक्रवात (hurricane) का असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की माने तो शनिवार से लेकर 15 अगस्त तक प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश होगी। लेकिन बंगाल की खाड़ी से उठे नमी के दबाव का असर यूपी के क्षेत्रों में कम दिखाई पड़ रहा है। जिसकी वजह से बारिश नहीं हो पा रही है।

मामूली बारिश हो रही है जिसका कुछ खास असर उत्तर प्रदेश वासियों को नहीं मिल पा रहा है। 15 अगस्त आजादी के 75 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक जेपी गुप्ता बताते हैं कि 449.1 मिलीमीटर बारिश अब तक मानसून में होनी थी। लेकिन अनुमान से मात्र 251.7 मिलीमीटर ही बारिश हुई है।

वैज्ञानिकों की मानें तो प्रदेश के कई ऐसे जिले हैं जहां अनुमान से 60% तक बारिश कम हुई है। फिलहाल इस साल बारिश ना होने की वजह से जलस्तर भी घटेगा।मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया कि मेरठ, गौतम बुद्ध नगर, पीलीभीत, बहराइच, संत कबीर नगर, लखनऊ, कानपुर, झांसी, प्रयागराज, फतेहपुर, फुरसतगंज, गोरखपुर, बलिया, वाराणसी और आगरा में मानसून सक्रिय है। फिलहाल बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में 1.9 मिलीमीटर ही बारिश रिकॉर्ड की गई। जो औसत अनुमान से 81% कम है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button