main slideदिल्ली

कॉमनवेल्थ गेम्स के मेडलिस्ट से PM मोदी ने की मुलाकात

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (meeting) बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात (meeting) की। PM अपने सरकारी आवास पर सुबह 11 बजे भारतीय एथलीटों से मिले। बर्मिंघम में भारत ने 22 गोल्ड के साथ कुल 61 मेडल जीते हैं। 22 गोल्ड के अलावा भारतीय खिलाड़ियों ने 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल हुए हैं।

भारतीय विमेंस हॉकी टीम तीसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स में तीसरी बार मेडल जीतने में सफल हुई। पहली बार टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इससे पहले गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किए थे। भारत 18वीं बार इन खेलों में हिस्सा ले रहा था और इसमें कुल 104 पुरुष और 103 महिलाओं ने हिस्सा लिया। भारत के लिए पुरुषों ने 35 और महिलाओं ने 26 मेडल अपने नाम किए।

रेसलिंग में भारत ने कुल 12 मेडल अपने नाम किए। इस खेल में भारतीय पहलवानों ने 6 गोल्ड एक सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीते। भारतीय विमेंस हॉकी टीम तीसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स में तीसरी बार मेडल जीतने में सफल हुई। पहली बार टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इससे पहले गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किए थे।

PM ने खिलाड़ियों के बर्मिंघम रवाना होने से पहले उनसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की थी। प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि जब खिलाड़ी CWG से लौटकर आएंगे तो वह उनसे मिलने के लिए समय निकालेंगे। अब उन्होंने अपना वादा निभाया है।

भारतीय एथलीटों ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में सबसे ज्यादा मेडल रेसलिंग और वेटलिफ्टिंग में जीते हैं। वहीं, वेटलिफ्टिंग में भारत ने कुल 10 मेडल जीते। स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू, अचंता शेउली और जेरेमी लालरिनुंगा ने गोल्ड पर कब्जा जमाया। वेटलिफ्टिंग के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा बॉक्सिंग में 7 मेडल जीते।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button