सऊदी की 2 लड़कियों की मौत बन गई मिस्ट्री

ऑस्ट्रेलिया (mystery) के सिडनी में बीते 7 जून को पुलिस को एक अपार्टमेंट के फ्लैट में दो लड़कियों का शव मिलता है। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के मुताबिक डॉक्यूमेंट्स और तलाशी लेने के बाद पता चला कि दोनों लड़कियां बहने थीं। शवों की हालत और ऑटोप्सी रिपोर्ट से पता लगा कि दोनों की मौत (mystery) मई में ही हो गई थी।
शरण सुरक्षा का एक रूप है जो किसी भी व्यक्ति को उस देश में निर्वासित (हटाए जाने) करने के बजाय संयुक्त राज्य में रहने की अनुमति देता है। जहां उसके साथ किसी भी तरह के उत्पीड़न नहीं किया जाएगा। मई के पहले हफ्ते में पुलिस ने उनसे वेलफेयर प्रोग्राम के तहत मुलाकात की थी। तब वो दोनों बिल्कुल ठीक थीं।
इसके बाद 7 जून को उनके शव मिले। पोस्टमार्टम और ऑटोप्सी 10 जून को की गई, जिसमें पता चला कि दोनों की मौत करीब एक महीने पहले हुई थी। आसपास के लोगों का कहना है कि दोनों बहनें बहुत कम बाहर निकलती थीं और पड़ोसियों से भी कम बात करती थीं। स्पेशल सेल की पुलिस अफसरों ने भी लोगों से अपील की थी कि अगर किसी के पास इस केस से जुड़ी कोई भी जानकारी हो तो उन्हें बताएं।
हालांकि, अब पुलिस इस केस में अमेरिका जांच एजेंसी एफबीआई से मदद लेगी। हालांकि इन दोनों की मौत पुलिस के लिए एक मिस्ट्री बन चुकी है। इन दोनों लड़कियों का कोई परिचित या फैमिली मेंबर भी ऑस्ट्रेलिया में नहीं रहते हैं। पड़ोसियों से भी पुलिस कुछ खास जानकारी इकट्ठा करने में नाकामयाब रही है।