सेना संभालेगी MP में 304 करोड़ का डैम

धार (dam) के कारम नदी पर बन रहे डैम (dam) को फूटने से बचाने के लिए अब सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। सेना के जवान रात करीब 2 बजे मौके पर पहुंचे। ये जवान बांध को फूटने से बचाने के काम में जुट गए हैं। वाटर लेवल कम होने पर ही मरम्मत संभव होगी।
डैम के दूसरे छोर पर स्नूज वॉल खोला गया है। यहां करीब ढाई घंटे से पानी निकाला जा रहा है। डैम में जितना पानी कम होगा, उसके फूटने का खतरा उतना ही कम होगा।
इसके अलावा NDRF की सूरत, बड़ोदरा, दिल्ली और भोपाल से एक-एक टीम भी मौके के लिए रवाना कर दी गई है। हर टीम में करीब 30 से 35 ट्रेंड जवान शामिल हैं। इससे डैम की वॉल का बड़ा हिस्सा ढह गया।
इसके बाद खतरे के मद्देनजर प्रशासन ने डैम के आसपास के 18 गांव खाली करा लिए। इनमें धार जिले के 12 और खरगोन के 6 गांव शामिल हैं। इससे करीब 40 हजार लोग प्रभावित हुए हैं। डैम से प्रभावित होने वाले गांवों में धारा 144 लगा दी गई है।
अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा ने बताया कि डैम को लेकर एक हाईलेवल मीटिंग मंत्रालय में बुलाई गई थी, जिसमें ये फैसला लिया गया कि सेना की मदद ली जाए। कारम नदी पर बन रहे डैम को धंसने से बचाने के लिए डैम का पानी निकालने का काम हो रहा है।
साथ ही जिस जगह पानी का रिसाव हो रहा है, वहां भी लगातार मिट्टी डालकर रिसाव रोकने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए 5 पोकलेन मशीनें लगाई गई हैं। बांध के पास एक नहर नुमा रास्ता बनाया जा रहा है, ताकि पानी निकल सके।