कानपुर सेंट्रल में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
कानपुर । स्वतंत्रता दिवस (chalky) के मद्देनजर कानपुर सेंट्रल में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद (chalky) कर दी गई है। ऐसा माना जा रहा है कि खुफिया रिपोर्ट के बाद हर साल कि तरह रेलवे ने यह फैसला लिया है।
इसके मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली सराय रोहिल्ला तथा आदर्श नगर दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए पार्सल बुकिंग आज से 15 अगस्त तक बंद कर दी है।
GRP और RPF की 7 टीमें लगातार स्टेशन के हर कोने पर 24 घंटे निगरानी रखेंगी। लगभग 75 CCTV कैमरों को दुरुस्त कराया गया है। इसी क्रम में दिल्ली के लगभग सभी स्टेशनों के लिए पार्सल बुकिंग पर रोक लगा दी है। यह रोक आज से 15 अगस्त तक रहेगी।यार्ड या प्लेटफार्म पर खड़ी खाली ट्रेनों को भी खुला नहीं छोड़ा जाए और उनके दरवाजे लॉक रखे जाएं।
रेलवे स्टेशन परिसर की पार्किंग में खड़े दोपहिया और चार पहिया वाहनों की नियमित जांच का भी निर्देश दिया गया है।नॉर्थ-सेंटल रेलवे, कानपुर प्रयागराज मंडल की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। 15 अगस्त के मद्देनजर रेलवे ने जहां आरपीएफ हाई अलर्ट पर है।
वहीं अन्य विभागों के कर्मचारियों को भी पहले से ज्यादा सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। खास तौर पर वह कर्मचारी जो ट्रेनों की देखभाल से जुड़े रहते हैं। उन्हें खास तौर पर सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है। कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि स्टेशन पहुंचने के बाद यार्ड में भेजने से पहले ट्रेन के सभी कोच की ठीक से जांच कर लें।