खेलबडी खबरें

प्रधानमंत्री मोदी से अपने मन की बात कहेगे वेटलिफ्टर विकास

इंग्लैंड (weightlifter) के बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG-2022) में भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वाले वेटलिफ्टर (weightlifter) विकास ठाकुर और ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वाले लवप्रीत सिंह का याराना काफी गहरा है।

वहीं लवप्रीत ने अपने किसी दोस्त से मुम्बई से एक पोस्टर एडिट कर बनवाया, जिसमें वह और विकास ठाकुर मूसेवाला के साथ नजर आ रहे और उस पोस्टर को विकास ने अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किया।

दोनों दोस्त आज दिल्ली पहुंच रहे हैं और कल 13 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। उनके मन की बात यह है कि युवाओं को खेल में लाने के लिए सरकार बेहतर कदम उठाए।

वहीं जो खिलाड़ी कॉमनवेल्थ गेम्स आदि जैसे बड़े प्लेटफार्म पर बेहतरीन प्रदर्शन करके आए उन्हें केन्द्र सरकार के साथ-साथ उनकी राज्य सरकारें भी प्रोत्साहित करें। बता दें वेटलिफ्टर विकास ठाकुर प्रधानमंत्री मोदी से अपने मन की बात कहने गए हैं।

विकास ठाकुर पहले रेलवे कॉलोनी में रहता था, लेकिन उन्होंने जैसे-जैसे तरक्की की तो अपना घर भी एल्डेको होम्स में बनाया। विकास बताते है कि घर बने को करीब 2 साल का समय हो चुका है, लेकिन स्पोर्ट्समैन की लाइफ ऐसी है कि वो अपने माता-पिता या बहन को समय तक नहीं दे पाता। जब से उसने घर बनाया तभी से सिर्फ 20 दिन वह अपने घर में रहा है। बाकी के समय वो बाहर ही प्रैक्टिस या कैंपों में रहा है।

/vicharsuchak.in/taliban-top-commander-haqqani-killed-in-suicide-attack-in-kabul/

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button