main slideदिल्लीराष्ट्रीय

निजी स्कूल खोलने के आवेदन 4 गुना तक बढ़े

नई दिल्ली । देश (private schools) में दो साल में सरकारी स्कूलों में बच्चे बढ़े हैं, निजी स्कूलों (private schools) में घटे हैं। इसके असर से 10 हजार निजी स्कूल बंद हो गए। अब नए निजी स्कूल खोलने के आवेदन 4 गुना तक बढ़ गए हैं। नए निजी स्कूल खोलने के आवेदन पिछले एक साल में 4.38 गुना बढ़े हैं। 2021 में कुल 2,066 नए आवेदन मिले थे।

2022 में 9,057 आवेदन मिले हैं। मध्यप्रदेश में हर 100 में से 24 लड़कियां 10वीं कक्षा से पहले ही स्कूल छोड़ रही हैं। गुजरात में यह औसत 20.9% और बिहार में 17.6% है। इसी तरह प. बंगाल (15.7%), झारखंड (13.7%), UP (13%), हरियाणा (12.3%), छत्तीसगढ़ (11.4%) और पंजाब (11.1%) में भी हालात ठीक नहीं है।

चंडीगढ़ (1.6%), केरल (4.9%) में ड्रॉपआउट रेट सबसे कम है।फिलहाल, देशभर में 63% बच्चे सरकारी या सरकार अनुदानित स्कूलों में पढ़ रहे हैं। सिर्फ 7 राज्यों में निजी स्कूलों में सरकारी स्कूलों से ज्यादा बच्चे पढ़ रहे हैं।

ये राज्य हैं– पंजाब, हरियाणा, मणिपुर, नगालैंड, तेलंगाना, पुदुचेरी और उत्तराखंड सरकारी स्कूलों में ड्रॉपआउट घटा, लेकिन MP समेत 5 राज्यों में अभी सर्वाधिक देश में 9वीं-10वीं तक स्कूली बच्चों का ड्रॉपआउट रेट घटकर 14.6% पहुंच गया है। 2020 में यह 16.1% था। जिन राज्यों में निजी स्कूलों में ज्यादा बच्चे पढ़ रहे हैं, ड्रॉपआउट रेट भी वहीं ज्यादा है।इनमें से 1.19 करोड़ एडमिशन सरकारी या सरकार अनुदानित स्कूलों में हुए। निजी स्कूलों में सिर्फ 66 लाख एडमिशन हुए। 24 राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों में सरकारी स्कूलों में ज्यादा एडमिशन हुए हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button