main slideदिल्लीराष्ट्रीय

दिल्ली के आनंद विहार इलाके से हथियार तस्करी गैंग के 6 लोग गिरफ्तार

नई दिल्ली । 15 अगस्त (arms smuggling) से पहले दिल्ली पुलिस ने आनंद विहार इलाके से हथियार तस्करी (arms smuggling) करने वाले गैंग के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लगभग 2000 जिंदा कारतूस सहित भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है। ऐसे में इस साल का स्वतंत्रता दिवस खास होने वाला है।

15 अगस्त के दिन लाल किले में 7 हजार दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री के जवानों को तैनात किया जाएगा। साथ ही 1000 सीसीटीवी कैमरे से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी। अब पुलिस पता लगाने में जुटी है कि कहीं ये लोग गणतंत्र दिवस पर किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में तो नहीं थे।

साथ ही ये हथियार दिल्ली कैसे लाए गए। लाल किले के आस-पास कड़ी सुरक्षा रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। लाल किले में आम लोगों की एंट्री पर ज्यादा सख्ती बरतने की बात कही गई है। साथ ही IB ने पुलिस को टिफिन बम, स्टिकी बम के खतरे से निपटने के निर्देश दिए हैं।

इससे पहले इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने 15 अगस्त को देखते हुए बुधवार अलर्ट जारी किया है। दिल्ली पुलिस को 10 पन्ने की रिपोर्ट सौंपी गई है, जिसमें स्वतंत्रता दिवस के दिन आतंकी हमला होने की आशंका जताई गई है।

IB ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठन किसी हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISIS ने दोनों आतंकी संगठनों के नेताओं को हमला करने के निर्देश दिए हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button