main slideअंतराष्ट्रीय

काबुल में आत्मघाती हमले में तालिबान टॉप कमांडर हक्कानी की मौत

काबुल । अफगानिस्तान (suicide attack) के काबुल में गुरुवार को आत्मघाती हमले (suicide attack) में तालिबान के टॉप कमांडर रहीमुल्लाह हक्कानी की मौत हो गई। यह हमला एक मदरसे में हुआ है। हक्कानी तालिबान के आतंकी विचारधारा का बड़ा समर्थक था। इसके अलावा वह इस्लाम का बहुत बड़ा जानकार था।

इस दौरान उसने पेशावर में मदरसा जुबैरी की भी स्थापना की थी। यहां कई लोगों को जिहादी शिक्षा दी जाती है। इसी मदरसे के जरिए तालिबान के लिए पैसा इकट्ठा किया जाता है। कमांडर हक्कानी पर यह तीसरा हमला था, जिसमें वह मारा गया। इससे पहले अक्टूबर 2020 में रहीमुल्ला पर हमला हुआ था और वह बाल-बाल बच था।

साल 2013 में भी हक्कानी के काफिले पर हमलावरों ने फायरिंग की थी। उस समय पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हमलावर भाग गए थे। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI भी फंड रेज करने में मदद करती है। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के पहले हक्कानी पाकिस्तान में रहता था।

वह 9 साल तक वहां रहा। आत्मघाती हमले की जानकारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि हमले के पीछे इस्लामिक स्टेट या रेजिस्टेंस फोर्स का हाथ हो सकता है। तालिबान की खुफिया एजेंसियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button