उर्वशी रौतेला , मेरा पीछा छोड़ दो बहन – Rishabh Pant

टीम इंडिया के युवा स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस बार अपने खेल के लिए नहीं बल्कि मैदान से बाहर के एक्शन के लिए चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर उनका नाम मिस दीवा यूनिवर्स और एक्टर उर्वशी रौतेला के साथ जोड़ा जा रहा है. रोतैला ने हाल ही में एक इंटरव्यू में किसी ह्यमिस्टर आरपीह्ण का जिक्र किया है, जिस पर पंत खुद को प्रतिक्रिया देने से नहीं रोक पाए.
उर्वशी रौतेला ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि कोई मिस्टर आरपी थे, जो कई घंटों तक उनसे मिलने के लिए होटल की लॉबी में बैठकर इंतजार करते रहे. लेकिन वह थकान के कारण गहरी नींद में सो चुकी थीं और इसलिए गैर-इरादतन उन्हें उस शख्स को इतना लंबा इंतजार कराना पड़ा.
इस पर 24 वर्षीय पंत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ह्यकितना मजेदार है कि लोग इंटरव्यू में थोड़ी से पॉपुलेरेटी और सुर्खियों में आने के लिए इस हद तक झूठ बोल जाते हैं. बहुत ही निराशाजनक है कि कुछ लोग नाम और शोहरत कमाने के कितने प्यासे हैं. भगवान उनका भला करे, #मेरा पीछा छोड़ दो बहन #झूठ की भी लिमिट होती है.
