उत्तर प्रदेश

समस्त जिलाधिकारी एवं मण्डलायुक्तों को आयोजन को भव्य एवं सफल बनाने के निर्देश – जयवीर सिंह

आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव पूरे प्रदेश में मनाये जाने एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम हेतु प्रदेश में कराये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा संस्कृति विभाग उ0प्र0 द्वारा तैयार की गई है। इसके तहत 11 अगस्त से 15 अगस्त, 2022 तक विभिन्न जनपदों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इसके दौरान लोक कलाकारों द्वारा सभी 75 जनपदों में कत्थक, नृत्य नाटिका, आल्हा, देशभक्ति गीत एवं अन्य लोक विधाओं के माध्यम से स्वतंत्रता आन्दोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के योगदान के बारे में आम जनमानस को जानकारी दी जायेगी। इसके अलावा राष्ट्रीय प्रतीक झण्डे के ‘आन-बान-शान एवं गौरव’ के बारे में भी आम जनता को बताया जायेगा।

प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता सप्ताह का आयोजन 11 अगस्त से 15 अगस्त तक एवं ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम 13 से 15 अगस्त तक पारम्परिक हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस क्रम में संस्कृति विभाग द्वारा प्रत्येक जनपद में सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से जनजागरण के लिए लोक कलाकारों की टीम लगायी गई है। कार्यक्रम की सफलता के लिए पुलिस महानिदेशक, समस्त मण्डलायुक्त, अपर पुलिस महानिदेशक, जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस अधीक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए प्रदेश के जाने-माने लोक कलाकारों को कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए जोड़ा गया है।

श्री जयवीर सिंह ने बताया कि कल 12 अगस्त को जनपद अलीगढ़ में श्री ललित कुमार द्वारा गायन प्रस्तुत किया जायेगा। इसी प्रकार जनपद हाथरस में योगेन्द्र सिंह लोक गायन, एटा में श्री जितेन्द्र कुमार लोक गायन, कासगंज, श्री प्रभात दुबे देशभक्ति गायन एवं नृत्य, आगरा के महावीर चाहर भक्ति गायन, फिरोजाबाद में मनमोहन कौशिक रसिया गायन, मैनपुरी में राष्ट्रीय कत्थक संस्थान, मथुरा मुरारीलाल शर्मा ब्रज के लोक गीत एवं नृत्य, आजमगढ़ अंजनी मिश्र गायन, बलिया विंध्याचल आजाद फरूवाही लोक नृत्य, मऊ करिश्मा बिरहा गायन, लखनऊ विनोद मिश्रा नाटक फौजी, लखीमपुरखीरी आनन्द अग्निहोत्री तथा व हरदोई में वंदना गुप्ता द्वारा लोक गायन एवं नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा।

इसी प्रकार रायबरेली कन्हैया पाण्डेय लोक गायन, उन्नाव लालजी मिश्रा गायन, सीतापुर डॉ0 सीमा भारद्वाज गायन, कानपुर नगर देवेश चतुर्वेदी व कानपुर देहात राजीव सक्सेना, औरैया जया श्रीवास्तव, फर्रूखाबाद रामानन्द पाठक, इटावा निधि निगम, कन्नौज अंजलि खन्ना, गोरखपुर अनुज मिश्र, देवरिया इंदु गुप्ता तथा महाराजगंज विजय शंकर विश्वकर्मा द्वारा लोक गायन प्रस्तुत किया जायेगा।
इसके अलावा कुशीनगर सच्चिदानन्द, चित्रकूट मगन मिश्रा, बांदा अर्चना कोटार्य, महोबा हीरालाल शाहू, हमीरपुर हरिशंकर आचार्य, झांसी उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी, ललितपुर अभिषेक राज, जालौन रमा जायसवाल, गोण्डा उर्मिला पाण्डेय, बलरामपुर जसवीर सिंह, बहराइच रमेश कुमार, श्रावस्ती सुचतिा पाण्डेय, आयोध्या प्रभाकर मौर्या, अम्बेडकर सौरभ शुक्ला तथा बाराबंकी में अंजली द्वारा श्रीवास्तव लोक गायन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।

इसी प्रकार अमेठी संतोष उपाध्याय, सुल्तानपुर राकेश्वर मालवीय, बस्ती रंजना अग्रहरि, संतकबीर सुप्रिया वरूण, सिद्धार्थनगर पवन पक्षी, बरेली शैलेन्द्र कुमार, शाहजहांपुर सुरेश जादूगर, पीलीभीत दीपक सिंह, बदायूं शुभम वशिष्ठ, मिर्जापुर मनीष शर्मा, संत रविदास नगर शेषमणि, सोनभद्र सुक्खन वैगा लोक नृत्य, मुरादाबाद विकसित कुमार, रामपुर शखावत हुसैन, सम्भल तजेन्द्र गुप्ता, बिजनौर एन0ए0 पाशा, अमरोहा असलम वारसी, मेरठ नीता गुप्ता, बागपत टीकम नागर तथा बुलन्दशहर मुक्ता वार्ष्णेय द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।

इसके अलावा गौतमबुद्ध नगर ब्रह्मपाल नागर, गाजियाबाद चंचल बंजारा, हापुड़ विभा सिंह, प्रयागराज बीना देवी, फतेहपुर रागिनी चन्द्रा, कौशाम्बी मुंशीलाल, प्रतापगढ़ डॉ0 रंजना त्रिपाठी, वाराणसी शौलबाला मिश्रा, चन्दौली रीना देवी, जौनपुर अशोक सोनकर, गाजीपुर रमेश प्रसाद, सहारनपुर नीरज जी, मुजफ्फरनगर दीनदयाल वशिष्ठ तथा शामली लाल सिंह लचक द्वारा लोक गायन एवं नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा। कार्यक्रम के प्रस्तुतिकरण हेतु स्थान का चयन जिलाधिकारी/नोडल अधिकारी द्वारा अपने स्तर से किया जायेगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button