लखनऊ

कारागार राज्यमंत्री श्री सुरेश राही ने नारी बंदी निकेतन की महिलाओं के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया !

उत्तर प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री श्री सुरेश राही ने आज लखनऊ स्थित नारी बंदी निकेतन की महिलाओं के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। इस दौरान वहाँ उपस्थित बहनों ने उनकों राखी बांधकर उनके लम्बी आयु और उज्जवल भविष्य की कामना की। श्री राही ने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है। इस अवसर पर बहने एक तरफ जहां अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधती हैं, वहीं दूसरी तरफ वह अपने भाई से अपनी रक्षा की अपेक्षा भी करती हैं। राखी का यह पवित्र त्योहार भारत गौरवशाली संस्कृति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी महिलाओं की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button