उत्तर प्रदेश

सण्डीला शाखा प्रणाली एवं लखनऊ शाखा के माइनर एवं राजवाहों के पक्के कार्यों के रेनोवेशन !

सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग द्वारा सण्डीला शाखा प्रणाली के कि0मी0  64.260 एवं लखनऊ शाखा के माइनर एवं राजवाहों के पक्के कार्यों के रेनोवेशन, रिकन्स्ट्रक्शन की परियोजना हेतु 58.53 लाख रूपये स्वीकृत प्रदान कर दी गई है। इस सम्बन्ध में सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। जारी शासनादेश में यह निर्देश दिया गया है कि उक्त परियोजना में कराये जाने वाले कार्याें में गुणवत्ता एवं समय से पूर्ण कराया जाना सम्बन्धित मुख्य अभियन्ता द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा। परियोजना में कराये गये कार्य गुणवत्तापूर्वक व संतोषजनक होने तक तथा परियोजना पूर्ण होने का प्रमाण-पत्र सम्बन्धित मुख्य अभियन्ता द्वारा मुख्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जायेगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button