मथुरा में एक बार फिर कोरोना ने पकड़ी रफ्तार
मथुरा । मथुरा (speed) में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार (speed) पकड़ ली है। यहां पिछले 24 घंटे में 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। जिसके बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 39 हो गई है। मथुरा में अब तक 26 हजार 324 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। जिसमें से 4796 मरीजों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया जबकि 21 हजार 83 मरीज घर पर रहकर स्वस्थ्य हुए। वहीं इलाज के दौरान 406 मरीजों की मृत्यु भी हुई।
हालांकि राहत की बात यह की सभी एक्टिव मरीज होम आइसुलेशन में रह कर अपना इलाज करा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना की अलग अलग लैब में 690 सैंपल लिए। इनमें से 11 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कैलाश हॉस्पिटल में 1 , मथुरा एंटीजन लैब में 341, मथुरा वेटरनरी इंस्टिट्यूट में 346 , के एम मेडिकल कॉलेज लैब में 1 और साइंटिफिक पैथोलॉजी में 1 सैंपल लिया गया।
गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की मिली रिपोर्ट में शहर से ज्यादा देहात इलाके में मरीज मिले। 11 में से 7 मरीज देहात क्षेत्र से मिले जबकि 4 मरीज शहरी क्षेत्र में मिले। पॉजिटिव मिले मरीजों में 8 महिला हैं जबकि 3 पुरुष हैं।
नोडल अधिकारी डॉ भूदेव ने बताया कि पॉजिटिव मिले मरीज सभी होम आइसुलेट हैं किसी को भी अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता अभी नहीं पड़ी है।
स्वास्थ्य विभाग को मिली कोरोना की रिपोर्ट में 11 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 24 घंटे में 11 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य विभाग अब पॉजिटिव आए मरीजों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर रहा है।