उत्तर प्रदेश

सरयू नदी के तांडव से लोगों में खौफ का माहौल

बाराबंकी । बाराबंकी (atmosphere of fear) में इन दिनों सरयू नदी के तांडव से लोगों में खौफ का माहौल (atmosphere of fear) है। लगातार हो रही बारिश, नेपाल से छोड़े जा रहे पानी से कभी घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ जा रहा है तो कभी जलस्तर कम होने से नदी की जबरदस्त कटान शुरू हो जा रहा है। एडीएम ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों की जो भी समस्याएं हैं।

उन्हें दूर करने के निर्देश संबंधित तहसीलों के एसडीएम को दिए गए हैं। जहां पर भी कटान हो रही उसे रोकने के आदेश बाढ़ खंड् को दिए गए हैं। बाराबंकी, गोंडा और बहराइच सीमा से बहने वाली सरयू घाघरा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से भले ही कम हो गया हो, लेकिन नदी की कटान में तेजी आ गयी है।

इधर सिरौली गौसपुर के गोबरहा, नव्वनपुरवा, मांझारायपुर, परसावल, भैरवकोल, इटहुवा, तेलवारी गांवों में पानी भरा होने के कारण सभी गांव वाले सुरक्षित स्थानों पर पहुंच रहे हैं। लेकिन प्रशासन की ओर से नावों की व्यवस्था न होने से लोगों के लिए दिक्कतें काफी है।

बाराबंकी के अपर जिला अधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि सरयू नदी का पानी तेजी से घट रहा है। पानी खतरे के निशान से नीचे आ गया है। सभी बाढ़ चौकियों को एक्टिव किया जा चुका है।

राहत शिविर चिन्हित किये जा चुके हैं। इससे यहां के लोगों में हड़कंप मचने के साथ ही पलायन और तेज हो गया है। फिलहाल अभी तक तो नदी की कटान को रोकने में बाराबंकी जिला प्रशासन पूरी तरह से नाकाम दिख रहा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button