मनोरंजन

इस एक्ट्रेस की हुई आयुष्मान की ड्रीम गर्ल 2′ में एंट्री !

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। आए दिन फिल्म से जुड़ी कोई न कोई जानकारी सामने आती रहती है। पहले पार्ट में जहां नुसरत भरुचा नजर आई थीं, तो दूसरे पार्ट के लिए सारा अली खान और तेजस्वी प्रकाश का नाम सामने आ रहा था। वहीं, अब खबरें आ रही हैं कि फिल्म सारा और तेजस्वी के हाथ से निकलकर दूसरी एक्ट्रेस को मिल गई है।

dream girl
dream girl

‘राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं लालटेनधारी’ !

आयुष्मान और अनन्या की जोड़ी देखने को मिलेगी

रिपोर्ट्स के मुताबिक आयुष्मान खुराना के साथ सारा या तेजस्वी नहीं, बल्कि अनन्या पांडे नजर आएंगी। हालांकि अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और न ही मेकर्स ने कोई जानकारी दी है। अगर सब सही रहता है तो यह पहली बार होगा कि बड़े पर्दे पर आयुष्मान और अनन्या की जोड़ी देखने को मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘ड्रीम गर्ल 2’ की शूटिंग इसी साल के अंत में शुरू हो सकती है। वहीं, फिल्म अगले साल दिवाली तक रिलीज होने की संभावना है।

बता दें कि अनन्या पांडे इन दिनों अपनी पहली पैन इंडिया फिल्म ‘लाइगर’ के प्रमोशन में व्यस्त चल रही हैं। इस फिल्म में वह साउथ स्टार विजय देवरकोंडा के साथ नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 25 अगस्त को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी। इस फिल्म में माइक टायसन भी कैमियो करते नजर आएंगे।

आयुष्मान खुराना ने वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार ‘अनेक’ में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही थी। वहीं, अब वह ‘डॉक्टर जी‘ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ रकुल प्रीत सिंह और शेफाली शाह मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म पहले इस साल जून में रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button