महिला अस्पताल में डिलीवरी के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत
बिजनौर । नजीबाबाद (delivery) के सरकारी महिला अस्पताल में डिलीवरी (delivery) के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। उनकी तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है। लिखित शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू किया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। जच्चा-बच्चा की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा और अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया।
सूचना पर पहुंचे एसडीएम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद परिजन जच्चा-बच्चा का शव लेकर अपने घर चले गए। मामले में नजीबाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र वर्मा का कहना है की परिजन बिना किसी कार्रवाई के शव ले गए हैं।
मामला बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के महिला अस्पताल का है। यहां मंगलवार को नांगल सोती के आकाश की पत्नी बरखा को प्रसव पीड़ा होने पर भर्ती कराया गया था। आरोप है कि रात्रि में लापरवाही के चलते बच्चे की मौत हो गई, जिसके कुछ देर बाद महिला की भी मौत हो गई।बिजनौर के सरकारी अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत के बाद हंगामा कर रहे परिजनों को समझाते एसडीएम।