नौकरी के नाम पर दोस्त को ठगने के बाद नृशंस हत्या
आगरा । आगरा (brutal murder) में 4 अगस्त की रात भाजपा नेता ने अपने दोस्त चांदी व्यापारी की हत्या (brutal murder) के बाद पुलिस की भी जान लेने का प्रयास किया। नौकरी के नाम पर दोस्त को ठगने के बाद उसकी नृशंस हत्या करने वाले भाजपा नेता टिंकू भार्गव ने पकड़े जाने पर दरोगा मोहकम सिंह और सिपाही अरुण और सूरज पर पिस्टल से कई राउंड फायरिंग की थी।
गोलियों की परवाह न करते हुए जीप चालक समेत चारों लोगों ने दोनों को घेर कर पकड़ा था। इसके बाद उनके पास से छूरा और पिस्टल बरामद हुई थी। पिस्टल में उस समय एक गोली चैंबर में और दो मैगजीन में मिली थी। 6 गोलियां आरोपी चला चुके थे। बाद में जानकारी हुई थी कि सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगा था।
झगड़े के बाद पैसा वापस मांगने पर उसने नवीन को बहाने से बुलाकर शराब पिलाई थी। नशे में हो जाने पर हत्या कर दी थी।दरोगा ने प्राथमिकी में इस बात का जिक्र किया गया है। सभी पुलिसकर्मियों को अधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
हत्यारोपियों के लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे। पहले हत्यारे ने नवीन को गोली मारी थी और फिर चाकू से उसका गला रेत दिया था। हत्यारा नवीन का सिर कहीं और ले जाकर फेंकने की तैयारी कर रहा था, तभी मौके पर पुलिस गश्त करते हुए आ गई थी।