प्रयागराज में एक लाख से अधिक हैं आवारा कुत्ते
प्रयागराज । प्रयागराज (Stray Dogs) में एक लाख से भी अधिक आवारा कुत्ते (Stray Dogs) सड़कों पर हैं। अब इनकी जनसंख्या नियंत्रण को लेकर नगर निगम ने एक बार फिर से कवायद शुरू कर दी है। बताया कि 2017 में लाइसेंस शुल्क तीन सौ रुपये था, उसके बाद तीन सौ बढ़ा दिया गया है।
आवारा कुत्तों बंध्याकरण एजेंसी के जरिए कराया जायेगा। टेण्डर निकाला गया है। टेण्डर प्रक्रिया करीब दो माह में पूरी हो जायेगी और उसके बाद आवारा कुत्तों का बंध्याकरण शुरू कर दिया जायेगा। इसके अलावा सड़क पर मिले घायल कुत्तों का भी उसी अस्पताल में इलाज होगा और फिर बंध्याकरण एवं टीकाकरण कर उन्हें भी उनके स्थान पर छोड़ दिया जायेगा।
पशुधन अधिकारी ने बताया कि इससे कुत्तों की तादात नहीं बढ़ेगी और कुत्ते खतरनाक नहीं होंगे। इसी के तहत इस साल भी टेण्डर निकाला गया, अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही एजेंसी का चयन कर कुत्तों के बंध्याकरण करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगा।
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष बंध्याकरण के लिए नगर निगम ने टेण्डर अपलोड किया था, पर किसी एजेंसी ने इसमें कोई रूचि नहीं ली थी। एनिमल बर्थ कंट्रोल सिस्टम के तहत आवारा कुत्तों को पकड़कर बंध्याकरण और टीकाकरण के लिए अस्पताल ले जाया जायेगा और बंध्याकरण होने के बाद फिर से कुत्तों को उसी स्थान पर छोड़ दिया जायेगा।