उत्तर प्रदेश

लापरवाही से सरकारी दस्तावेजों में मृत

मैनपुरी । यूपी (official documents) के जनपद मैनपुरी में अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाही से सरकारी दस्तावेजों (official documents) में मृत हुए लोग अपने जिंदा होने के लिए सीएम योगी से गुहार लगा रहे हैं। बैंक कर्मियों ने बताया समाज कल्याण विभाग जाकर जानकारी करें।

जयवीर जब समाज कल्याण विभाग पहुंचे, तो बताया गया कि उनकी मां को नगर पंचायत ने मृत घोषित कर दिया है। तब से लेकर अब तक वृद्ध रामश्री का बेटा जयवीर कर्मचारियों की लापरवाही से नगर पंचायत से लेकर जिला मुख्यालय तक के चक्कर काट रहा है।

पीड़िता का बेटा अपनी माँ को जिंदा करने के लिए नगर पंचायत से लेकर जिला मुख्यालय तक के विभागों और कर्मचारियों के एक महीने से चक्कर लगा रहा है। पीड़िता के बेटे का आरोप है कि दस्तावेजों में अपनी मां को जिंदा करने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है।

लेकिन अधिकारी उसे इधर से उधर टहला रहे हैं, कोई उसकी फरियाद सुनने को तैयार नहीं। अब उसने सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है।रामश्री के उदय वीर और जयवीर दो पुत्र हैं।

उदयवीर को उनकी रिश्तेदारी में उन्हें जमीन मिल गई है। इसलिए वह अपनी रिश्तेदारी में ही निवास करने लगे हैं। जबकि जयवीर अपनी मां के साथ गांव में ही निवास कर रहे हैं।

मामला बरनाहल नगर पंचायत के गांव औरंगाबाद से जुड़ा है। जहां एक बार फिर नगर पंचायत की लापरवाही ने एक 80 वर्षीय वृद्ध महिला को सरकारी कागजी दस्तावेजों में मृत घोषित कर दिया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button