12 से 15 अगस्त तक नहीं भेजे जा सकेंगे बुकिंग पार्सल
कानपुर । अगर (parcel) आपको अपनी बाइक, स्कूटर या कोई दूसरा सामान रेल पार्सल (parcel) से दिल्ली भेजना है तो यह 15 अगस्त के बाद ही संभव हो सकेगा। स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली के लगभग सभी स्टेशनों के लिए पार्सल बुकिंग पर रोक लगा दी है।
यह रोक 12 से 15 अगस्त तक रहेगी। ऐसा माना जा रहा है कि खुफिया रिपोर्ट के बाद ही रेलवे ने ये फैसला लिया है। यार्ड या प्लेटफार्म पर खड़ी खाली ट्रेनों को भी खुला नहीं छोड़ा जाए और उनके दरवाजे लॉक रखे जाएं। रेलवे स्टेशन परिसर की पार्किंग में खड़े दोपहिया और चार पहिया वाहनों की नियमित जांच का भी निर्देश दिया गया है।
हालांकि इस दौरान यात्री अपना सामान अपने साथ कोच में ले जा सकते हैं। 12 से 15 अगस्त तक इन स्टेशनों के लिए कोई भी पार्सल बुक नहीं किए जाएंगे। यात्री ट्रेनों में जांच अभियान चलाने की शुरुआत करने को कहा गया है।
हालांकि, इस संदर्भ में रेलवे ने किसी भी तरह का कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किया है। इस वजह से कानपुर से दिल्ली के लिए की जाने वाली पार्सल बुकिंग भी प्रभावित रहेगी। अब यात्री 15 अगस्त के बाद ही अपने पार्सल बुक कर सकेंगे।
रेलवे स्टेशनों से लेकर विभिन्न अहम जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है। सरकार भी स्वतंत्रता दिवस को लेकर कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है।