लाइफस्टाइल

फेसबुक पर प्यार चढ़ा परवान, लेकिन मिला धोखा

स.संपादक शिवाकान्त पाठक

भगवानपुर !इन दिनों युवा के दिलों की धड़कन बन गई है सोशल मीडिया। वो कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। एक बार फिर उत्तराखंड प्रदेश में लव जिहाद का मामला सामने आया है। शातिर प्रेमी ने प्रेमिका को अपने प्रेम जाल में पहले फसाया फिर धर्म परिवर्तन कर युवती से शादी कर दी यह मामला हरिद्वार जनपद के भगवानपुर के मक्खनपुर का है।
पीड़ित प्रेमिका ने भगवानपुर थाने में तहरीर देकर पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से कीर्ति नगर की रहने वाली है और फिलहाल मोहल्ला कसावना पीट बाजार ज्वालापुर में रहती है। पीड़ित युवती ने बताया कि फेसबुक पर एक युवक से उसकी दोस्ती हो गई। युवक ने एफबी पर दोस्ती के बाद शादी का झांसा देकर लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। मना करने के बावजूद भी वह अश्लील वीडियो बनाकर अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। जब शादी के लिए दबाव बनाया तो उक्त युवक ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। जब पीड़ित युवती ने अपनी जान देने की बात कही, तब उसने अपना सही पता बताया और वह धर्म परिवर्तन कराने के लिए मदरसे में ले गया। उसके बाद रामनगर कोर्ट में रुड़की पहुंचा और शादी के कागजात तैयार कराएं। उसने कई बार उसका गर्भपात भी कराया। अब वह उसे छोड़कर किसी दूसरी युवती से शादी करना चाहता है। पीड़िता का कहना है कि इस संबंध में जब पीड़िता ने आरोपी के परिवार वालों से बात करने की कोशिश की तो आरोपी के परिजनों ने भी उसे जान से मारने की धमकी दी और चुप रहने की नसीहत भी दे डाली और गाली गलौज करते हुए उक्त युवक ने भी परिजनों के साथ उससे धक्का-मुक्की कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने थानाध्यक्ष से गुहार लगाते हुए आरोपी को सलाखों के पीछे भेजने की मांग की वहीं थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि मामला महिला हेल्पलाइन में चल रहा है महिला हेल्पलाइन से निर्णय होने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button