उत्तर प्रदेश

61 गायों की हुई मौत मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

अमरोहा । अमरोहा (case) में 61 गायों की हुई मौत मामले (case) में फरार 50 हजार इनामी मुख्य आरोपी ताहिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पकड़ने के लिए एसओजी, सर्विलांस समेत पांच टीमें लगाई गई थीं।

लेकिन डीआईजी मुरादाबाद शलभ माथुर ने 24 घंटे पूर्व ही इनाम की राशि बढ़ाकर 50 की थी। बीती रात अमरोहा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। रजबपुर थाने में उससे पूछताछ की जा रही है।ता‌हिर को रजबपुर पुलिस कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है।

अभी तक इस प्रकरण में वीडीओ और ग्राम प्रधान समेत 9 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। मामले में बीडीओ रेणु कुमारी ने चारे की सप्लाई करने वाले ताहिर और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

इसमें बीडीओ ने आरोप लगाया था कि ताहिर ही अपने साथियों के साथ गोशाला में गायों के लिए चारा लेकर आया था। चारा खाने के बाद अचानक गायों की हालत बिगड़ने लगी और करीब 61 गायों की मौत हो गई थी।

मामला सांथलपुर गांव के गोशाला का है। यहां 188 गोवंश थे। बीते चार अगस्त को गोशाला में हरा चारा (बाजरा) खाने से 61 गोवंश की मौत हो गई थी। जबकि 100 से अधिक गोवंश की तबियत बिगड़ गई थी। खुद सीएम योगी ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए टीम गठित की थी। इसके बाद डीएम बीके त्रिपाठी ने ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित कर दिया था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button